देश के सबसे अमीर व्यवसायी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ कल शुक्रवार 12 जुलाई को अनंत सात फेरे लेंगे। बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी ने एक नेक काम किया है। वह भी अपने मुंबई स्थित एंटीलिया पर। अंबानी ने शादी से पहले विशाल भंडारे का आयोजन किया। मालूम हो कि अंबानी परिवार घर में होने वाले शुभ अवसरों की शुरुआत अन्न सेवा से करता है। इससे पहले जामनगर में हुए प्री-वेडिंग कार्यक्रम का शुभारंभ भी अन्न सेवा से किया गया था।
अंबानी परिवार ने किया भंडारे का आयोजन – फोटो : सोशल मीडिया अनंत अंबानी और राधिका की शादी से पूर्व मुकेश अंबानी ने अपने आवास पर भंडारा आयोजन किया। इस दौरान एक बड़े समुदाय का स्वागत करके उन्हें भोजन कराया गया। अंबानी परिवार ने भव्य भंडारे के साथ उत्सव की शुरुआत की, जिसमें एक शानदार दावत दी गई। यह दिल को छू लेने वाला कार्यक्रम उनके मुंबई स्थित निवास एंटीलिया में हुआ।
अंबानी परिवार ने किया भंडारे का आयोजन – फोटो : सोशल मीडिया अनंत राधिका ने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत से पहले यह नेक काम कर अपने सुंदर जीवन मूल्यों का परिचय दिया है। अंबानी निवास पर कई लोग इकट्ठे हुए और प्रेमपूर्वक रुचिकर भोजन का लुत्फ उठाया। सभी ने जोड़े को आशीर्वाद दिया। जामनगर में भी अंबानी फैमिली ने ग्रामीणों के लिए दावत का आयोजन किया था। उस दौरान खुद अनंत और राधिका पूरी पंगत के लिए दावत परोसते नजर आए थे।
अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में देश और दुनिया की नामी हस्तियां आने वाली हैं। बिजनेस ही नहीं, बल्कि खेल, राजनीति और फिल्म जगत के भी चर्चित चेहरे मेहमान बनकर आएंगे। उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहमानों के लिए महंगे रिटर्न्स गिफ्ट भी तैयार किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है। अनंत-राधिका की शादी के लिए द्वादश ज्योतिर्लिंग के पंडा को आमंत्रित किया गया है। देवघर से भी दो पुरोहित को आमंत्रित किया गया है। पंडित लंबोदर परिहस्त और डॉ पंकज झा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई पहुंचे।