गुंडागर्दी के खिलाफ नीमच कैंट थाने का घेराव, भाजपा नेता राकेश भारद्वाज का बेटा प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज की नीमच शहर में सरेआम गुंडागर्दी, गुंडे भेजकर व्यापारी पर करवाया हमला, 2 गंभीर रूप से घायल आमजन की जमीनें और दुकानें छिनने के लिए प्रबुद्ध भारद्वाज ने किराए पर आपराधिक किस्म के गुंडों को लेकर चला रखा है गिरोह, बीते तीन—चार माह में कई घटना कारित कर चुका है यह सफेदपोश, क्या पुलिस प्रशासन लगा पाएगा अंकुश?
हर तरफ गुंडागर्दी मचाकर लोगों की जमीनों पर कब्जा करना, उनकी जमीनें छिनने तथा दुकानों पर कब्जा करने का काम किया जा रहा है, कुछ लोग इनकी गुंडगर्दी के कारण बोल नहीं पा रहे है तो कई लोग खुलकर सामने आ रहे है। प्रबुद्ध भारद्वाज पर कोई कठोर कार्यवाहीं नहीं होने के कारण इसके हौसले बुलंद होते जा रहे है, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ऐसे गुंडों पर लगातार कार्यवाही कर रहे है, लेकिन राकेश भारद्वाज के बेटे प्रबुदृध के मामले में पुलिस कठोर कार्यवाहीं नहीं कर पा रही है, यही कारण है कि नीमच शहर में यह अदना सा लडका खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है और सत्ता का रौब दिखाता है,क्योंकि इसके पिता राकेश भारद्वाज भाजपा का नेता है, पिता का भाजपा के विधायक साथ देते है, यही कारण है कि यह सत्ता के नशे में चूर होकर गुंडागर्दी कर रहा है। आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को नीमच शहर के वीर पार्क रोड शनि मंदिर के पास संतोष किराना स्टोर पर प्रबुध भारद्वाज ने अपने किराए के गुंडे भेजकर तोडफोड और मारपीट की गई। प्रबुध भारद्वाज दुकान को हडपना चाहता है, व्यापारी संतोष रामनानी और उसके बेटे को गंभीर चोंटे आई है।
इस घटना से आमजन में आक्रोश, सैकडों लोग थाने पहुंचे— सिंधी समाज के व्यक्ति संतोष रामनानी संघ परिवार से जुडे हुए है, प्रापर्टी छिनने के लिए सरेआम गुंडागर्दी कर हमला करने की घटना से आमजन में आक्रोश है। सैकडों लोग कैंट थाने पहुंचे और विरोध दर्ज करवाया।