नीमच। पिपलिया मंडी में कांग्रेस के किसान सम्मेलन का मंगलवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में आयोजन हुआ। इस सम्मेलन ने कार्यकर्ताओं में नई उमंग और उल्लास का संचार किया। सम्मेलन में कांग्रेस के कद्दावर नेता उमरावसिंह गुर्जर का जलवा पूरे कार्यक्रम में छाया रहा । पूर्व मंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में तवज्जों मिलने से उनके विरोधियों की बोलती बंद हो गई। विधानसभा चुनाव लड़ने का सपना देख रहे कांग्रेस के अन्य नेता गुर्जर के शक्ति प्रदर्शन और जलवे को मन मसोसकर रह गए।
किसान सम्मेलन : कांग्रेस नेता उमराव सिंह का चला जादू
