
नीमच | नीमच के महाकाल शहर की आस्था में शुमार प्रसिद्ध चमत्कारी श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुए हुई महाप्रसादी में 30हजार से ज्यादा लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण करने का लाभ प्राप्त किया । उल्लेखनीय है कि श्री किलेश्वर महादेव के परम् भक्त अरुल- अशोक अरोरा गंगानगर के संयोजन व निर्देशन में इस वर्ष सावन सोमवार पर 21 अगस्त को शाही सवारी निकाली गई थी जिसने युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर की मेहनत के कारण शाही सवारी ने इतिहास रच दिया। रविवार, 3 सितंबर को अरुल – अशोक अरोरा ने शाम को श्री किलेश्वर मंदिर परिसर पर महाप्रसादी ( भंडारा ) का आयोजन रखा। इस भंडारे में शिव भक्तों की महा प्रसादी ग्रहण करने हेतु ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज की गई और देर रात तक धर्मप्रेमी जनता प्रसादी ग्रहण करती रही। श्री किलेश्वर महादेव को युवा समाजसेवी अरुल – अशोक अरोरा गंगानगर ने भोले बाबा को भोग अर्पण कर महाप्रसादी की शुरुआत की। शाम करीब 7:30 बजे बफर सिस्टम के माध्यम से महाप्रसादी ग्रहण करने की शुरुआत हुई। शहर के अलावा आसपास के ग्राम वासी भी इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इनकी उपस्थिति से लंबी लाइन लगी रही। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य द्वार रेलवे स्टेशन रोड पर दोपहिया वाहन और चारपहिया वाहनों की पार्किंग की गई। देर रात तक महाप्रसादी लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। क़रीब तीस हज़ार के लगभग भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण किए जाने का अनुमान है। नीमच के इतिहास में इतनी अधिक संख्या में प्रसाद की ग्रहण करने का यह रिकॉर्ड है।नीमच के इतिहास में यह भंडारा सबसे बड़ा भंडारा हुआ यह कहना भी गलत नहीं होगा। आयोजन की सफलता के लिए अरुल – अशोक अरोरा गंगानगर ने धर्मप्रेमी जनता का आभार जताते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की भक्तों को असुविधा न हो इस लिए अशोक अरोरा गंगानगर और अरुल अरोरा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए दिशा- निर्देश देते नज़र आए।
*रक्षा मंत्री से 100 फीट चौड़े रोड़ हेतु स्वीकृति की करेंगे मांग*
श्री किलेश्वर महादेव मंदिर का परिसर जरूर बड़ा है लेकिन सीआरपीएफ़ रोड से किलेश्वर मंदिर का पहुंच मार्ग बहुत संकरा है। ऐसे में ऐसे में शिवरात्रि, भंडारा, शाही सवारी आदि उत्सव के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और सड़क संकरी होने के कारण जाम लग जाता है। अरुल – अशोक अरोरा गंगानगर ने बताया कि 4 सितंबर को नीमच आ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्री किलेश्वर मंदिर में किलेश्वर महादेव के दर्शनार्थ आएंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री से 100 फीट रोड़ की स्वीकृति की मांग की जाएगी, ताकि धर्मप्रेमी जनता को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके और श्री किलेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग का चौडी़करण हो सके।

