इस आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही दिल्ली से आई झेड सुरक्षा टीम ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आयोजन कर्ताओं को निर्देश दिये। अपने प्रशासनिक अमले के साथ जिला कलेक्टर दिनेश जैन ,एसडीम ममता खेड़े, जिला पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल पहुंचकर समूची व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा निर्देश भी दिए ।उनके साथ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार कृषि मंडी अध्यक्ष राकेश भारद्वाज भी उपस्थित थे। जिन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया । दिल्ली से आए अधिकारी ने व्यवस्था का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये। आयोजन की रूपरेखा को लेकर सभा स्थल पर भाजपा जन प्रतिनिधियों की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, बंशीलाल गुर्जर मंदसौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, पार्षद मनोहर मोटवानी, वंदना खंडेलवाल , किरण शर्मा आदि व भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।