नीमच
सीआरपीएफ की जन्म स्थली, नेत्र दान नगरी, शहादत की भूमि नीमच की लाल माटी पर 4 सितम्बर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आधा दर्जन से ज्यादा केन्द्रीय मंत्रियों, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रियों ,विधायकों की उपस्थिति में 4 सितंबर को भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को उज्जैन संभाग के लिए हरी झंडी बताने के अलावा महती जनसभा को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कमलनाथ की 1 सितंबर को संपन्न हुई जनसभा की जाजम को समेट कर भाजपा का कालीन बिछाकर प्रदेश व देश में पुन: भाजपा सरकार बनाने का आह्वान करेंगे ।
उज्जैन संभाग में निकलने वाली पांच जन आशीर्वाद यात्राओं का नीमच से श्री गणेश कर भाजपा अपनी अपनी चुनावी रणभेरी देश के रक्षा मंत्री की उपस्थिति में बजाने का आगाज कर देगी।

