
नीमच । केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह 4 सितम्बर 2023 को नीमच आ रहे हैं । वे 4 सितम्बर को उदयपुर से प्रस्थान कर, अपरान्ह 3.30 से बजे नीमच पहुंचेंगे और अपरान्ह 3.40 बजे दशहरा मैदान नीमच पहुंच कर आमसभा एवं जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेगें। उसके बाद रक्षा मंत्री शाम 4.55 बजे नीमच से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

