पीएम मोदी ने कहा कि राजद का इतिहास तुष्टिकरण करने का रहा है। जब गोधरा में कार सेवकों को जिंदा जलाया गया था तब रेल मंत्री बिहार के शहजादे के पिता था। जो सजा काट रहे हैं और जमानत पर घूम रहे हैं। उन्होंने गोधरा कांड के दोषियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक जज एक कमेटी बनाई। सोनिया मैडम का राज था। इसलिए उन्होंने बेन राजी कमेटी बनाई। उस कमेटी ने ऐसा रिपोर्ट बनाया कि 60 लोगों को जिंदा जलाने वाले आराम से छूट जाए। पूरी दुनिया को पता था कि कार सेवकों को जिंदा जलाया गया था। फर्जी रिपोर्ट बनाकर आरोपियों को बचाने की साजिश रची गई। कोर्ट ने उस रिपोर्ट को गलत करार दिया। इसके बाद बार दोषियों को फांसी तक की सजा दी।