नीमच।
लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 23 मंदसौर हेतु नियुक्त भारत निर्वाचन आयोग पुलिस प्रेक्षक एम. विजयालक्ष्मी (भा.पु.से.) ने 3 मई शुक्रवार को शासकीय स्वामी विवेकानंद पी.जी. कालेज में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमति लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहु, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमति यशस्वी शिन्दें, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नीमच सिटी उमेश यादव व पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस प्रेक्षक एम.विजयालक्ष्मी (भा.पु.से.) ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम सुरक्षा के संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।