जबलपुर : एक पटवारी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि वह रिश्तेदारी, शादी और दूसरे आयोजन में उसे और डेढ़ साल के बेटे को साथ ले जाने की जिद करती थी। मामला 22-23 अप्रैल की दरमियानी रात का कुंडम थाना इलाके का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी रंजीत मार्को पत्नी की गला घोट कर हत्या करने के बाद उसका शव बाइक पर बांधकर घर से 5 किलोमीटर दूर सीतापुर बांध में फेंक आया। फिर थाने जाकर बोला, ‘पत्नी लापता हो गई है, तलाश कीजिए।’ इसके बाद से आराम से नौकरी कर रहा था। परंतु पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ कि तो वह टूट गया और उसने पत्नी की हत्या का सच उगल दिया।