*मंडी समिति ने बढ़ाई तुलावती दर*
नीमच। कृषि उपज मंडी नीमच में गुरुवार को तुलावती दर वृद्धि समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, एसडीम ममता खेड़े, मंडी सचिव सतीश पटेल और मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि तुलावटी दर में 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
*आज मंडी में रही लहसुन की बंपर आवक*
कृषि मंडी में शनिवार से तीन दिवस का अवकाश होने के कारण आज मंडी में लहसुन की बंपर आवक रही । मंडी सचिव ने बताया कि नीमच मंडी में लहसुन के अच्छे दाम मिलने के कारण लहसुन की अच्छी आवक हो रही है। आज गुरुवार को 13 हजार लहसुन कट्टो की आवक रही और लहसुन के दाम 9 से 16 हजार रुपए तक रहे। अन्य जिंसों सोयाबीन, पोस्ता, मूंगफली, मेथी, चना, रायड़ा, आदि जींस की आवक लगभग 10 हजार बोरी रही । मंडी में शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। दूसरे दिन रविवार होने तथा तीसरे दिन श्रावण सोमवार होने के कारण व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा मंडी बंद रखी जाएगी। इस तरह मंडी में तीन दिन का अवकाश रहेगा। उसके बाद एक दिन के लिए मंगलवार को मंडी कारोबार चालू रहेगा और 30 अगस्त को रक्षाबंधन होने से अवकाश रहेगा।