खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को आस्था ग्राम संस्था के संचालन के लिए ट्रस्टियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में संचालन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। हालांकि ट्रस्टियों के साथ एक बार पुनः बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें विस्तार से संचालन के अलावा डोनेशन आदि और अन्य व्यवस्थाओं पर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं जो श्रमदान के साथ-साथ संस्था के लिए कुछ डोनेशन भी कर सकें ताकि संस्था का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा, संयुक्त कलेक्टर शिराली जैन, एसडीएम ओम नारायण सिंह, सीएचएमओ डॉ डीएस चौहान सहित संस्था के ट्रस्टी मौजूद रहे।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुई आस्था ग्राम संस्था संचालन के लिए बैठक, विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर किया निर्देशित
