देवास।
पुणे से नेपाल की और जा रही चलती यात्री बस क्रमांक यूपी 81 बीटी 6675 का पिछला टायर रविवार अल सुबह मक्सी रोड़ बायपास मार्ग पर अचानक से फट गया और और देखते ही उसमें आग लग गई। बस में करीब 120 यात्री सवार थे। आगजनी की घटना देखते ही सभी यात्री बस से बाहर सकुशल आ गए थे। लेकिन हादसे में कई यात्रियों का सामान व नगदी रुपयों सहित लेप टाप, खाने की सामाग्री जलकर खाक हो गए। बस में महिलाओं, बच्चों के साथ पुरुष भी शामिल थे। बताया गया है कि आग टायर के गर्म होने से फटने पर लगी थी। जिस समय बस में आग लगी थी उस दौरान सभी यात्री सो रहे थे। आसपास के लोगों की मदद व मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने यात्रियों को बस से निकाला कई यात्री तो कांच तोड़कर बस से बाहर आ गए थे। घटना की सूचना मिलने पर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने यात्रियों के आगे की और जाने की व्यवस्था भी की । इस हादसे में कोई जनहानी तो नहीं हुई किंतु यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। इसमें कई यात्रियों के नगदी रुपए भी जलकर खाक हो गए। घटना के बाद क्रेन से जली हुई यात्री बस को सड़क से हटाया गया ।
त्यौहार मनाने जो रहे थे
यात्रियों के अनुसार वे त्यौहार मनाने के लिए नेपाल की और जा रहे थे उन्होनें बताया कि रामनवमी व गुड़ी पढ़वा का त्यौहार नववर्ष की उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। सभी लोग बहुत खुश थे और काम से कुछ दिनों का अवकाश लेकर त्यौहार मनाने के लिए पुणे से नेपाल की और जा रहे थे।आग के कारण बस में सवार यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। लगेज में अधिकांश लोगों के कपड़े व अन्य सामान था। लगेज में लेपटॉप व 500 व 100 रुपए के नोट भी जल गए। बस में जब आग लगी तब बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे।

