पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवर्ती मौसम तंत्र के कारण 7 से 10 अप्रैल के बीच प्रदेश में 35 जिलों में बारिश, ओले और आंधी का दौर चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है।इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। मौसम का इस तरह का मिजाज तीन दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी। 10 अप्रैल को उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे अगले सप्ताह में अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी।