*850 वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पहुंचे समंदर पटेल*
*हजारों समर्थक भी कांग्रेस में होंगे शामिल*
नीमच। जावद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। क्योंकि समंदर पटेल जावद विधानसभा क्षेत्र 230 से 850 से अधिक वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पहुंच गए हैं जहां वे अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में आज 18 अगस्त गुरुवार को फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी तब उनके साथ ही समंदर पटेल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। समंदर पटेल ने बताया कि भाजपा ने
उन्हे ,न तो सम्मान दिया और न ही कोई मंच, भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके साथ भेदभाव का रवैया अपनाकर ही बात करते थे बात करते थे। पटेल ने बताया कि उनकी लोकप्रियता के चलते भाजपा को डर था कि कही विधानसभा मे मेरे कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद व स्नेह मुझे विधायक न बना दे। उन्होंने कहा कि
मैं सिर्फ महाराज के आदेश से भाजपा में गया था और पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहा था। जो क्षेत्र के भाजपा विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कुछ नेता इसे नही पचा पाये और उन्होने मुझे हर जगह अपमानित करना शुरू कर दिया।
पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में चले भले ही गए थे लेकिन वहां काफी घुटन महसूस कर रहे थे। उनके अनुसार उनका पूरा परिवार कट्टर कांग्रेसी रहा और उनका पूरा जीवन कांग्रेस में ही गुजरा, । लेकिन अब एक बार फिर घर वापसी के साथ ही मैं काफी राहत महसूस करूंगा।
*चार बार कांग्रेस से सरपंच रहे पटेल*
समंदर पटेल व उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहा है। सन् 1994 से 2015 तक लगातार चार बार ग्राम पंचायत लिम्बोदी के वे सरपंच रहे है। धाकड़ समाज में भी पटेल व इनके पूरे परिवार का अच्छा वर्चस्व है। समाज के कार्यक्रमो मे तन, मन व धन से सहयोग पूरा पटेल परिवार करता है। जावद विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 42800 धाकड़ समाज के मतदाता निवास करते है। जो जावद विधानसभा के कुल वोट का 24 प्रतिशत है। पटेल जावद विधानसभा मे पिछले एक दशक से अधिक क्षेत्र मे निरंतर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व खेलकूद गतिविधियों मे व्यक्तिगत एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर क्षेत्रवासियों के बीच सामाजिक सद्भावना स्थापित करते रहे हैं।
* दोपहर एक बजे लेंगे सदस्यता*
समंदर पटेल 18 अगस्त शुक्रवार को दोपहर एक बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे और शपथ लेंगे कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी का कार्य करते रहेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर कांग्रेस जावद विधानसभा क्षेत्र से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है तो वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।