नीमच : कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को मनासा एसडीएम पवन बारिया ने खाद्य विभाग की टीम के साथ गांव परोट पिपलिया में काजू प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। प्रक्रिया को समझते हुए आवश्यक सावधानी के निर्देश दिए। अलग-अलग तरह के तीन काजू सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा। यहां से रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने बताया कि कलेक्टर ने प्रोसेसिंग यूनिट के निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसमें कोई केमिकल नहीं मिला। कर्मचारी भी हाथ में ग्लव्ज पहने हुए थे। तीन तरह के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर सैंपल लेते अधिकारी।