लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में आज रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। बताया जा रहा है कि बैरेक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था। उसकी मौत के बाद मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा कर धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत

