जिला पंचायत/जनपद/नगरपालिका/नगरपरिषद/ग्राम पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगणसान कांग्रेस, आईटी सेल, एनएसयूआई, समस्त प्रकोष्ठ के सदस्य, एवम कनिष्ठ, वरिष्ठ पूर्व, वर्तमान पदाधिकारीगण, कांग्रेस संगठन के समस्त कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में 31 मार्च को नीमच जिले के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ एवं कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।
मंदसौर- नीमच- जावरा लोकसभा क्षैत्र (मंदसौर संसदीय क्षैत्र) से “दिलीप गुर्जर” नागदा विधानसभा क्षेत्र खाचरोद से 4 बार निर्वाचित कांग्रेस विधायक को कांग्रेस ने मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। “दिलीप गुर्जर” 31 मार्च, रविवार को नीमच पहुंच कर गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय मे दोपहर 12:15 बजे चुनाव प्रचार कार्यालय का विधिवत शुभारंभ करेंगे। कार्यालय शुभारंभ के साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन भी संपन्न होगा।
जिला कांग्रेस नीमच अध्यक्ष अनिल चौरसिया , बृजेश मित्तल संगठन मंत्री ने कांग्रेस जनों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
,

