नीमच वासियों ने होली का दहन के दिन पूरी उमंग उत्साह के साथ होलिका दहन शुभ मुहूर्त 11:15 बजे करते हुए सबको रंग गुलाल लगाकर इस पर्व की शुभकामनाएं दी। परंतु ऐसे में टीआईटी कॉलोनी में जलने वाली होली को किसी मनचले ने शुभ मुहूर्त के पहले यानी 9:00 बजे ही जला दी जैसे ही कॉलोनी वासियों को मालूम हुआ उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन लगाया और इस कृत्य के लिए को पुलिस सूचना दी | पुलिस ने सीएमओ को फोन लगाकर शुभ समय पर होली जलाने के लिए इस कॉलोनी में लकड़ियों की व्यवस्था करने की बात कही तो सीएमओ के निर्देश पर महावीर जैन एवं नपा कर्मियों ने रात्रि में पुनः होली जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कर कॉलोनी वासियों का गुस्सा शांत किया।
शहर में दर्जनों स्थानों पर हुआ होलिका दहन
रविवार को रात्रि 11:15 बजे शुभ मुहूर्त में शहर के दर्जनों स्थानों पर होलीका दहन हुआ | जिसमें महिलाओं ने होलीका की पूजा कर होलीका दहन का आगाज करवाया स्टेशन रोड स्थित शिव भंडार कृष्णा नगर चौकन्ना बालाजी आदि स्थानों पर होली का दहन में लोगों ने अपनी भागीदारी निर्वाह करते हुए आदिकाल से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया।