कथा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, अपूर्ण तैयारी को लेकर बन रही असमंजस की स्थिति

Spread the love
मनासा। (सुभाष व्यास ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
मनासा में आयोजित होने वाली पंडित  प्रदीप जी मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकर एसडीएम मनासा आज कथा स्थल का जायज़ा लेने पहुंचे। एसडीएम ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए कतई उपयुक्त नहीं बताते हुए कहा कि जिस तरह प्रदीप जी की कथा मे कथा श्रवण के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है उस मान से  यह कथा स्थल कतई उपयुक्त नहीं है।
उन्होंने  कहा कि अन्य स्थानों पर आयोजित हुई प्रदीप जी की कथाओं के हमने वीडियो क्लिप मंगवाए है। जिसे देखकर यह तय है कि उनकी कथा में भक्तों का सैलाब उमड़ने से नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में आयोजकों द्वारा की गई तैयारी किसी भी रूप में इस कथा के लिए पर्याप्त नहीं है। अपूर्ण तैयारी की स्थिति में जब ए  पी न्यूज़ एक्सप्रेस ने कथा के लिए अनुमति दिए जाने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा की वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है उन्हीं के दिशा निर्देश पर अनुमति के बारे में कुछ कहा जा सकेगा । नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि हमारा कार्यक्रम को लेकर पुर्ण सहयोग रहेगा। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, नरेंद्र (राजु) मारु व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पुर्व जिला कलेक्टर दिनेश जैन व पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने भी कथास्थल का निरीक्षण कर आयोजकों को भीड़ के मान से व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के  निर्देश देकर कहा था कि अनुमति से पहले तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *