रतलाम के महू नीमच हाइवे पर नामली के पास दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, परिजनों का आरोप है कि दोनों युवको के साथ कोई घटना हुई है,मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, नामली पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के पता चलने के बाद परिजनों ने हाइवे पर चक्का जाम किया है, मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की दरमियां रात पुलिस को दो युवक मृत अवस्था में मिले ,शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, घटना स्तर पर बाइक भी मिली है , मृत युवको एक अमलेटा व एक सेमलिया का रहने वाला है, पहचान केशव 28 पिता विष्णु राम निवासी सेमलिया और राजेंद्र उर्फ 29 पिता पुनचंद निवासी अमलेटा के रूप में हुई, गुरुवार रात दोनों ही बांगरोद में अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में लौट रहे थे , मर्तकों के परिजनों का आरोप है की दोनों की हत्या हुई है, हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने अमलेटा फोरलेन पर चक्काजाम लगा दिया है, दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं,