NEEMUCH NEWS: रोपा होली का डांडा,….

Spread the love

नीमच। नया बाजार चौराहे पर वर्षो पुरानी परंपरा का अनुसरण करते हुवे हिंदू संस्कृति के अनुरूप रहवासियों ने द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर होली का डांडा रोपा।इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ होली मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान ओमप्रकाश बटवाल, दिनेश जैन, केवल साहू,चंद्र प्रकाश लालवानी,संतोष गेहलोत, चंद्रशेखर जायसवार,करण नकवाल,दिलीप लालवानी,संजय गोहर, अभिषेक पगारिया,राकेश सोनकर,बंटू नरेला,रोहित नरवाले,जयराम दासानी, जगदीश परमार,गौरव पारीक,संजय चोरसिया,मुकुल कनफेक्शनरी,दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *