आज बुधवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादल छाने और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताईगई है।इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।20 से 22 मार्च के बीच एक बार फिर दो नए सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं, जिसका असरर प्रदेश पर भी देखने को मिल सकता है। 20 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के आने के आसार हैंं, लेकिन इसका असर 23 और 24 मार्च को ही देखने को मिलेगा। इस दौरान पूवीं मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट होगी, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।