भाव में बदलाव से किसान भड़के, मंडी में नीलामी रोकी,…

Spread the love

बदनावर। कृषि उपज मंडी में मंगलवार दोपहर गेहूं की नीलामी के दौरान सुबह अधिक भाव व दोपहर में कम भाव पर व्यापारियों द्वारा नीलामी किए जाने से मंडी में बड़ी संख्या में आए किसान भड़क गए और नीलामी रोककर मंडी गेट पर ताला लगा दिया।करीब 2 घंटे तक नीलामी कार्य प्रभावित रहा। बाद में प्रभारी तहसीलदार सुरेश नागर, प्रभारी मंडी सचिव केके नरगावे व अन्य मंडी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा किसानों से बातचीत कर नीलामी शुरू करवाई।ग्राम मनासा के किसान कपिल यादव सहित मंडी में आए अन्य किसानों ने बताया कि अभी 2700 से 2800 रुपए तक गेहूं की नीलामी चल रही थी। लेकिन ऊपर से दबाव आने पर इसे समर्थन मूल्य से भी कम 2350 रुपए तक सीमित कर दिया गया। उनका यह भी कहना था कि गेहूं की एक ढेरी में से पहले बेचा गया गेहूं 2800 रुपए तक बिका था, वही अब 2350 रुपए में खरीदा जा रहा है।दोबारा नीलामी कार्य चालू होने पर करीब 400 ट्रैक्टर की नीलामी हुई। आज भी मंडी में काफी अधिक आवक हुई। जिसकी गिनती देर शाम तक चल रही थी

 

 

 ट्रैक्टर में रखे 80 हजार उड़ाए: यहां मंडी में सोयाबीन बेचकर व्यापारी से रुपए लेकर घर जा रहे किसान के ट्रैक्टर की डिक्की का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 80 हजार उड़ा दिए। किसान कालूसिंह पिता रामसिंह तंवर निवासी सनावदा ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बदनावर से सोयाबीन बेचकर राशि 80 हजार रुपए लेकर घर जा रहे थे। यह राशि ट्रैक्टर की डिक्की में रखी थी। वे ग्राम पिटगारा में एक्सिस बैंक के पास ट्रैक्टर खड़ा कर जूस पीने के लिए रुके। तभी अज्ञात बदमाशों ने मौका पाकर डिक्की का ताला तोड़कर यह राशि चुराकर फरार हो गए। थोड़ी देर में पता चलने पर आसपास तलाश की किंतु बदमाशों का पता नहीं चला। बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तथा पुलिस में आवेदन पेश किया।
मालूम हो कि गत 5 मार्च को भी इसी प्रकार बदनावर से ग्राम छोखुर्द जा रहे किसान के ट्रैक्टर की डिक्की का ताला तोड़कर कार में सवार बदमाश 80 हजार रुपए उड़ा दिए थे। जिसका अभी पता नहीं चला है। हालांकि बदमाशो के हुलिए तथा उनकी कार सीसीटीवी में आ चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *