लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इंदौर में 13 मई को चुनाव होना है। जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत के सीईओ को मतदान केंद्रों की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इसी कड़ी में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने सभी जनपद सीईओ को मतदान केंद्रों में जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दे दिए हैं।
आपको बता दें की इंदौर में टोटल 13717 दिव्यांग वोटर्स हैं, जिनको देखते हुए मतदान केंद्रों पर रेलिंग वाले रैंप भी बनाए जा रहे है। इसके साथ ही, जहां वोटिंग होगी उन मतदान केंद्र के भवनों की पुताई व साज-सज्जा करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, जिले में 21 आदर्श मतदान केंद्रों की भी योजना बनाई गई है।
जिले के प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए इन सभी इंतजामों की शुरुआत की है। मतदाताओं को सुविधाजनक और सुरक्षित मतदान केंद्रों में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही, नई तकनीकों का भी प्रयोग किया जा रहा है ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई भी कठिनाई न आए।