MP Weather Update : बदले मौसम के मिजाज, इन जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट, गिरेंगे ओले,…..

Spread the love

मप्र में 24 घंटों में कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।फिलहाल 22 मार्च तक मौसम के यूही बने रहने की उम्मीद है। आज मंगलावर को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। यहां 50 से 60Km प्रतिघंटे तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इस बेमौसम बारिश से गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है।

आज इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक,  आज मंगलवार को डिंडोरी, सिवनी और मंडला जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बालाघाट जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश , तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। वही रीवा संभाग,उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, सागर और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश, वज्रपात और तेज हवा चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *