लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस अभी 28 में से सिर्फ 10 प्रत्याशियों के नाम ही घोषित कर सकी है। अब मंगलवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी अपने 18 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाएगी। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी और राज्य के नेताओं ने मिलकर बची सीटों पर सिंगल प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर सोमवार देर रात तक मंथन किया। ये नाम केंद्रीय चुनाव समिति ‘सीईसी’ को भेजे जाएंगे। कांग्रेस नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने से पार्टी को टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी के पाला बदलने को लेकर भी डर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अधिकतर सीटों पर विधायक और पूर्व विधायकों के नाम पर चर्चा की गई है। दिग्गज नेता चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर चुके हैं। ऐसे में कुछ सीटों पर पार्टी में लंबे समय से सक्रिय नए चेहरों के नाम पर भी विचार किया गया। हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व दिग्गज नेताओं दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, कमलनाथ जैसे नेताओं को भी चुनाव लड़ाना चाहता है। ऐसे में अब इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा कि ये नेता चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
MP NEWS: सीईसी की बैठक आज, लगेगी 18 प्रत्याशियों पर मुहर,……

