मनासा (सुभाष व्यास ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
देव ऑटो गैरेज संचालक देवानंद रैकवार के लापता होने की रिपोर्ट उनके पुत्र ने थाने में दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देव ओटो गैरेज संचालक देवानंद रैकवार का नाकोड़ा ओटो गैरेज के मालिक सुरेन्द्र नाकोड़ा निवासी पिपलिया रावजी से लगभग तीन लाख रुपए का लेन-देन बकाया था। सुरेन्द्र नाकोड़ा जिसकी
कोरोना महामारी में एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। लेन-देन के इसी मामले को लेकर कल देवानंद एवं मृतक सुरेंद्र नाकोड़ा के बेटे अंकित नाकोड़ा व भाई अभय नाकोड़ा से कहा सुनी हई थी। देवानंद के बेटे ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्तियों ने मेरे पिताजी के साथ मारपीट भी की उसके बाद मेरे पिता देवानंद जी कल शाम से लापता है जिसकी हमें कोई अभी तक कोई ख़बर नहीं है। उक्त मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से मनासा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दर्ज रिपोर्ट के बाद मनासा पुलिस ने लापता व्यक्ति का दोपहिया वाहन व मोबाईल लावारिस अवस्था में अल्हेड़ फंटे से बरामद किया है ।

