जनपद पंचायत रामा के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने खाटला पंचायत लगाकर इस पंचायत के हर फलिये के वासियों से समस्या सुनकर तुरंत निराकरण करने का उन्हें भरोसा जताया,कलेक्टर ने एक बालिका से स्नेह पूर्वक अपने गांव का परिचय देने को कहा। महिला समूह की राधा बाई ने अपनी आजीविका के संबंध में जानकारी दी और अपनी समस्या के रूप में कुएं और तालाबों में पानी न होना बताया। जिसे पर कलेक्टर मीणा ने तालाबों के गहरीकरण के करने के साथ क्षेत्र के अन्य जल स्रोतों के बारे में जानकारी ली। इसी के साथ भूजल स्तर को कैसे बढ़ाया जाए के संबंध में चर्चा की।जिस पर कलेक्टर मीणा ने प्रतिवेदन बनाकर देने के साथ बच्चो को रेड क्रॉस कलेक्टर फंड की ओर से सहायता राशि दी जाने की बात कही। वहीं इस चौपाल में एक वृद्ध महिला ने चना और गेंहू की बालियां कलेक्टर को भेंट की। इस रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरि शंकर विश्वकर्मा, संबंधित समस्त अधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कलेक्टर नेहा मीना ने लगाई रात्रि चौपाल, सुनी समस्याएं,

