मनासा: ग्राम नलखेड़ा में श्री शिव शक्ति रामलीला मंडल द्वारा किए जा रहे रामलीला मंचन में कलाकारों ने धनुष यज्ञ प्रसंग की सराहनीय प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है कि नलखेड़ा में श्री शिव शक्ति रामलीला मंडल द्वारा हाथरस की तर्ज पर आधारित रामलीला का मंचन किया जा रहा है, इसमें गांव के युवा कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों का सजीव चित्रण समाहित है । रावण की भूमिका निभाने वाले कमलेश शर्मा, बाणासुर कैलाश राठोर के अभिनय ने अपनी प्रस्तुति की छाप छोड़ी । ताड़का बंटी शर्मा, जनक दशरथ शर्मा, कौशल्या ललीत पाटीदार, मारिच हरिश शर्मा व सखी का अभिनय प्रदीप लोहार ने किया। इस दौरान अतिथि ग्राम पंचायत ढाकनी सरपंच राजेश कारपेंटर, समाजसेवी निलेश शर्मा समाजसेवी पवन धनगर थे।