नीमच। आज नायगांव पुलिस ने परिवहन की जा रही 2 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम जप्त करने में सफलता हासिल करते हुए कार व अफीम उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार कीमत 12 लाख बताई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीमति निलेश्वरी डावर एवं इंचार्ज थाना प्रभारी जावद असलम पठान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव स उ नि रामपाल सिंह राठौर की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 02 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ अफीम मय एक ब्रेजा कार क्रमांक DL8CY9505 के साथ जप्त की एवं आरोपी चालक हरमेश पिता निरंजनसिंह उम्र 45 साल जाति सांसी सिख निवास कलवाणु तहसील पातडा हाल मुकाम बडेचा रोड गांव मुरादपुरा पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया । आरोपी हरमेश सिंह को मादक पदार्थ अफीम उपलब्ध कराने वाले भोनी लाल पिता रामकिशन जाति गायरी निवासी मोया थाना तहसील मनासा को गिरफतार किया।
नयागांव पुलिस ने पकड़ी 02 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम व एक कार ,…….

