(एपी न्यूज़ एक्सप्रेस) मप्र में माह के आखरी सप्ताह में तापमान 35 डिग्री पार जा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार अभी पूर्वी विदर्भ से लेकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण दक्षिण-पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में नमी ला रही है। इन प्रति चक्रवातीय हवाओं के प्रभाव में पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।