चंद घंटों में अपह्रत नाबालिग बालिका को किया बरामद, ज्यूस में नशा मिलकर किया था अपहरण

Spread the love
नीमच।
 ज्यूस में  नशा मिलाकर अपहरण की गई नाबालिक बालिका को पुलिस ने चंद घंटो में बरामद कर मामले का पर्दाफाश करते हुए  मनासा क्षेत्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इसमें एक महिला भी शामिल है। एसपी अंकित जयसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी विमलेश ऊईके के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में पुलिस ने गुरूवार को अपह्रत बालिका के अपहरण की  सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जाने वाले आरोपियों के कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को 6 घंटे से कम समय में राजस्थान पुलिस के सहयोग से उदयपुर से बरामद किया। अपहरण में शामिल  4 आरोपियों में से 1 महिला सहित  3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है ।
जानकारी के अनुसार  13 मार्च की रात करीब 1 बजे ग्राम तलाउ निवासी  पुष्पा बाई उर्फ कोशल्या बाई पति कन्हैयालाल गायरी  परिवर्तित नाम ने थाने में उनकी सबसे छोटी बेटी सपना परिवर्तित नाम उम्र 14 साल आठ माह को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी उ नि जयदीप राठौर ने  त्वरित कार्यवाही कर धारा- 363 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अपह्रत बालिका सपना की तलाश शुरु कर उसे राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जाने के दौरान मध्य प्रदेशऔर राजस्थान पुलिस ने बालिका को 6 घण्टे से कम समय में उदयपुर राजस्थान से बरामद किया। बालिका के अपहरण में शामिल 04 आरोपियों में से 3 आरोपियों उमाबाई पति देवेन्द्र पुरोहित  निवासी दुर्ग पुरा थाना मनासा, हीरालाल पिता मोहनलाल गायरी  और राहुल पिता भैरुलाल मेघवाल  निवासी तलाउ को गिरफ्तार किया। एक और फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *