BIG NEWS: मरीज बन घूंघट में चेहरा छपा आ ई ए एस अधिकारी पहुंची अस्पताल तो.

Spread the love

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह अचानक घूंघट में चेहरा छुपाकर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी उन्हें पहचान नहीं सके. लिहाजा, अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था सामने आ गई। डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति संतोषजनक नहीं था। इसके अलावा दवा के स्टोर रूम में आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी वाली थीं। इस महिला अफसर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। साथ ही इस मामले में उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। उल्लेखनीय है कि फिरोजाबाद के स्वास्थ्य महकमें में अनियमितता, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें अक्सर होती रहती हैं लेकिन स्थानीय अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते। जब एसडीएम सदर कृति राज के पास शिकायत आई की दीदमइ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाये जा रहे हैं। इसकी जांच करने जब वह इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही दुपट्टे से घुंघट ओढ़ने की तरह चेहरा छुपा लिया । अधिकारी ने साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया और अंदर चली गई जिसके बाद सारी हकीकत सामने आ गई। इसके बाद जब यह पता चला कि घूंघट में मरीज बनकर आई यह महिला जिले की एसडीएम है। तब सबके होश उड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *