MP WEATHER: मप्र में 15 मार्च के बाद बदलेगा मौसम, बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार,जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Spread the love

मप्र के मौसम में बदलाव बार बार बदलाव हो रहा है। हवाओं के रुख बदलने से प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में इजाफा हो रहा है और गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल कोई मजबूत प्रणाली सक्रिय ना होने के चलते वातावरण में नमी नहीं मिल पा रही है, ऐसे में 2-3 दिन मौसम का मिजाज इस तरह का बने रहने का अनुमान है।हालांकि 15 मार्च के बाद जबलपुर संभाग में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

जानिए क्या कहता मौसम विभाग का पूर्वानुमान:

 

वर्तमान में 2 मौसम प्रणालियां सक्रिय है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में मौजूद है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी ईरान और अफगानिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय हो गया है। इन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है, जिससे दिन रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है।हवाओं में नमी नहीं रहने के कारण मौसम का अभी दो तीन दिन तक इसी बना रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के बाद हवाओं का रुख बदलने से एक बार फिर पारे में गिरावट आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *