नीमच: उप नगर नीमच सिटी थाने में नवागत थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर का थाने में पदभार संभालने के एक सप्ताह की अल्प अवधि में पुनः स्थानांतर कर दिया गया है । वैसे सूत्रों की माने तो उनका यह स्थानांतर आदेश निरस्त होने की पूरी संभावना बताई जा रही है। ऐसे में नीमच सिटी थाने में वे पद पर बने रह सकते है।
NEEMUCH NEWS: पदभार संभालते देर नहीं हुई और आया आदेश

