मंत्री बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय सौगात देने आ रहे नीमच

Spread the love

नपाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा स्वागत

नीमच। (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री बनने के बाद पहली बार 12 मार्च को नीमच आ रहे हैं। इस दौरान वे नीमच को करोड़ों की सौगात देंगे। नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा व वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा के नेतृत्व में उनके स्वागत की तैयारी की गई है।
भाजपा संगठन ने भी मंत्री विजयवर्गीय के स्वागत को लेकर तैयारी की है। भाजपा कार्यकर्ता भी मंत्री विजयवर्गीय का स्वागत व अगवानी करेंगे।
नगरपालिका परिषद् द्वारा आज 12 मार्च मंगलवार को सायं 4 बजे टाउन हाल नीमच में नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्यमंत्री कैलाश
विजयवर्गीय अतिथियों की उपस्थिति में 12.40 करोड़ के विकास कायों का भूमिपूजन एवं 1.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर बतौर अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, भाजपा नगर
मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम अध्यक्षता नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाती चौपड़ा करेंगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ट, नपा उपाध्यक्ष रंजना परमाल एवं लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने बताया कि 12.40 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों के तहत 18 सड़कों पर डामरीकरण कार्य,
शहर में पेयजल टंकियों का निर्माण व पाइन लाइन कार्य, वार्ड 16 में आरसीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 7 में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, वार्ड 12 में पेवर ब्लॉक, वार्ड 13 में सीसी ब्लाक निर्माण कार्य , वार्ड 34 में सुलभ शौचालय निर्माण कार्य, वार्ड 34 में सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड 17 में इंटरलॉक टाइल्स कार्य, वार्ड 25 में रेलिंग कार्य ,वार्ड 27 में पेवर ब्लॉक , वार्ड 10 में किचन शेड निर्माण , वार्ड 36 में सीसी सिल कोट कार्य, वार्ड 22 में तीन सीसी रोड निर्माण, वार्ड 5 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 30 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क. 8 में सीसी रोड निर्माण कार्य,
वार्ड 17 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 1 में सीसी रोड निर्माण कार्य एवं वार्ड 25 में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *