शुरू हुई भोले बाबा की आराधना अर्चना, झांकियां बिखेरेगी छटा, शिवालयों में रहेगी जलाभिषेक की धूम,लगे मेले

Spread the love
ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस नीमच।
8 मार्च को उपस्थित हो रहे भोले बाबा के पर्व महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में परवान चढ़ी उमंग व उत्साह ने शहर व जिले के तमाम शिवालयों को रंग रोगन एवं विद्युत सज्जा आदि से सज्जित कर भोले बाबा की पूजा अर्चना व अभिषेक की तैयारी को मूर्त रूप दे दिया है। जहां वे कल से आराधना के साथ भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
 शहर की आस्था में शुमार सीआरपीएफ रोड स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर जहां प्रतिदिन भक्तों की आवाज आई भोले बाबा के दर्शन वह पूजा अर्चना अभिषेक का लाभ लेती है। ऐसे भोले बाबा के इस शिवालय को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुसज्जित किया गया है । जहां आज से लघु महारुद्र यज्ञ वह पूजा अर्चना के साथ प्रातः 9:00 बजे साथ दिवसीय मेले का आगाज किया गया है। कोरोना के बाद स्थगित हुई इस मेले का 3 वर्षों बाद पुणे शुभारंभ किया जा रहा है। मेले में झूले चकरी खानपान के स्टॉल आदि लगाए जाएंगे। मंदिर स्थित तीनों बगीचों व फाउंटेन को भी श्रंगारित किया गया है। ताकि भक्तों की आवाज आई इस मनभावन नजारे की साक्षी बन सके।
 भूतेश्वर महादेव मंदिर में लगेगा 3 दिवसीय मेला
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर हुई हुई बैठक के अनुसार अतिप्राचीन श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में आज से तीन दिवसीय मेले का श्री गणेश हुआ । मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश भारद्धाज व मंदिर समिति सचिव राजेंद्र पांडे ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे तक भोले भोले बाबा का जलाभिषेक होगा एवं शाम 5:00 बजे शाही श्रृंगार किया जाकर छप्पन भोग लगाया जाएगा।
राजस्व कॉलोनी मार्ग स्थित  श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा परंपरानुसार तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव  7 से 9 मार्च तक मनाया जाएगा। मंदिर व परिसर की साफ-सफाई, रंगरोगन करने के साथ मेला स्थल पर पेपर टाइल्स लगा कर सजावट की गई है।  आज अतिथियों द्वारा भूतेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया । मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले-चकरी, मिक्की माउस और खान-पान के स्टॉल लगाए गए हैं । खिलौने, प्लास्टिक सामान, ज्वैलरी शॉप, मनिहारी सामान की दुकानें भी लगाई गई हैं। महाशिवरात्रि पर 8 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में जलाभिषेक शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इस दौरान  भक्त भी जलाभिषेक के लिए प्रवेश कर सकेंगे । शाम 6 बजे से हाड़ी श्रृंगार व 56 भोग दर्शन शुरू होगे, शाम 7 बजे महाआरती होगी पश्चात् प्रसादी वितरण होगा परिसर में रंगबिरंगी आतिशबाजी की जाकर उलमा मनाया जाएगा। विद्युत चलित  झांकियां भी अपनी छटा बिखेरती नजर आएगी। इसी तरह राजस्व कॉलोनी मार्ग स्थित  श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी मेला लगेगा एवं धार्मिक आयोजन होंगे। 8 मार्च को नीमच सिटी रोड मुक्तिधाम परिसर स्थित प्राचीन मनोकामना महादेव मंदिर,
जयसिंहपुरा रोड स्थित शिवघाट मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में भी भोले बाबा के जयकारे गूंजायमान होकर जलाभिषेक, पूजा, अर्चना आदि आयोजन संपन्न होंगे। इसी तरह जिले के सुखानंद महादेव, कुकड़ेश्वर के सहस्त्र मुखेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी उपनगर नीमच सिटी आदि शिवालयों में भी भोले बाबा की आराधना के साथ ओम नमः शिवाय के जयकारे गूंजायमान  होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *