नीमच । लोकसभा चुनाव मिशन 2024 का शंखनाद हो चूका है । भाजपा राष्ट्रिय नेतृत्व ने मंदसौर ,जावरा, नीमच संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार सांसद सुधीर गुप्ता को प्रत्याक्षी घोषित किया है। लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता के नीमच विधानसभा भाजपा चुनाव कार्यालय का श्री गणेश आज 06 मार्च 2024 बुधवार को सांय 4.00 बजे जिला कार्यालय तपोभूमि परिसर में होगा।
विधानसभा क्षेत्र नीमच के संयोजक व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने भाजपा के जिला ,मंडल ,मोर्चा ,प्रकोष्ठ ,प्रकल्प ,के पदाधिकारियों स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों , शक्ति केंद्र ,बूथ समिति ,एवं बूथ स्तर तक के समस्त कार्यकर्त्ता बंधुओ बहनों से आग्रह है कि चुनाव कार्यालय शुभारम्भ अवसर पर समस्त कार्यकर्ता सहभागी बने ।

