MP news Neemuch.नीमच।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति.पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुर्जर एवं यातायात टीम सूबेदार सुरेश सिसौदिया , प्रआर दिनेश कर्णिक, प्रआर गोपाल सोनी ने कार्मल कान्वेंरट हायर सेकेण्डरी स्कूल नीमच में नाबालिग बच्चो द्वारा वाहन न चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात नही करने संबंधी यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को उक्त कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर बच्चो को अपने अभिभावकों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु को समझाईश दी गई । स्कूल परिसर के मेमोरियल हॉल में प्रोजक्टर द्वारा लघु फिल्म् एवं चलित फिल्म जिसमें विभिन्न देशों के रोड पर चलने वाले वाहनों के संबंध में दिखाकर समझाया गया । सभी बच्चो को समझाईश दी गई कि कोई भी नाबालिक बच्चा वाहन चलाते पाया गया तो उनके अभिभावकों को मौके पर बुलाकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । कक्षा 06 से लेकर 12 वी तक के 2950 बच्चेे एवं 160 स्कूल स्टॉप यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
यातायात पुलिस ने अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देवे , नाबालिग बच्चो को वाहन चलाता पाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

