नीमच। AP NEWS EXPRESS
कल 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को प्रात : 10.00 बजे लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती पर निकालने वाली पाटीदार समाज की वाहन रेली का नाकोड़ा मित्र मंडल पुष्पवर्षा कर विजय टॉकीज चौराहे पर नाकोड़ा मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया जायेगा।
आयोजक श्री नाकोड़ा भैरव धाम एवं नाकोड़ा मित्र मंडल ने भैरव भक्तों से निवेदन किया है कि समय पर उपस्थित रहकर स्वागत कार्यक्रम में सहभागी बने ।

