लोह पुरुष की जन्म जयंती पर कल निकलेगी वाहन रैली, नाकोड़ा मित्र मंडल करेगा स्वागत 

Spread the love
नीमच। AP NEWS EXPRESS 
कल  31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को प्रात : 10.00 बजे लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती पर निकालने वाली पाटीदार समाज की  वाहन रेली का नाकोड़ा मित्र मंडल  पुष्पवर्षा कर विजय टॉकीज चौराहे पर नाकोड़ा मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया जायेगा।
आयोजक श्री नाकोड़ा भैरव धाम एवं नाकोड़ा मित्र मंडल ने भैरव भक्तों  से निवेदन किया है कि समय पर उपस्थित रहकर स्वागत कार्यक्रम  में सहभागी बने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *