पटाखे की चिंगारी से भड़की आग , मकान जलकर खाक

Spread the love
MP news Neemuch: 
नीमच। AP NEWS EXPRESS 
उपनगर नीमच सीटी  पिपली चौक स्थित मोची मोहल्ले  में  सोफा कुशन  मटेरियल के गोदाम में  पटाखे की चिंगारी से लगी भीषण आग  में लाखों का समान जलकर खाक हो गया। आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। 
आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।  संयोगवश  किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Neemuch: A huge fire broke out due to firecrackers, a small spark took a terrible form.
 नीमच सीटी उपनगर  मोची मोहल्ले में आज सोमवार शाम  एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर में लकड़ी का काफी सामान रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग तेजी से भड़क गई।जानकारी के अनुसार इस आग का कारण पटाखा जलाने में असावधानी होना सामने आया है । पटाखे की चिंगारी इस मकान में चली गई और उसने विकराल आग का रूप ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *