लाजवाब है फुर्ती , देरी हुई तो अमिताभ मांगते हैं माफी’ – विवेक शर्मा

Spread the love

Amitabh Bachchan Birthday : सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जीवन सफर के 82 वर्ष पूर्ण कर अपना 83 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फिल्म ‘भूतनाथ’ के निर्देशक विवेक शर्मा ने बातचीत में अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व और अनुशासन की बातें साझा कीं।
साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें महानायक कहा जाता है?
Amitabh Bachchan Birthday Bhootnath Fame Director Vivek Sharma Talks About Big B Health And Lifestyl
निर्देशक विवेक शर्मा ने बिग बी के बारे में बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड में स्टारडम मिलने के बाद अक्सर लोग अहंकारी हो जाते हैं, लेकिन अमिताभ हमेशा विनम्र और अनुशासित रहे हैं। हालांकि, पहले अमिताभ टीवी और विज्ञापनों को तुच्छ समझते थे, लेकिन 90 करोड़ की उधारी ने उनका नजरिया बदल दिया। साथ ही विवेक ने अमिताभ के स्वास्थ्य पर भी अपडेट दिया और बताया कि कोरोना के बाद वे अब सैनिटाइज्ड बबल या स्टूडियो में ही शूट करना पसंद करते हैं।
स्टारडम के बीच भी अमिताभ हमेशा विनम्र रहे
‘जहां लोग स्टारडम हासिल करने के बाद अहंकारी हो जाते हैं और दूसरों को नीचा दिखाते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन शुरू से विनम्र और अनुशासित रहे हैं। मुझे आज भी याद है कि जावेद अख्तर ने कहा था – यदि पर्सनल रिलेशन संभालना सीखना है, तो अमिताभ बच्चन से सीखना चाहिए। वो अपने फैंस को केवल फैंस नहीं बल्कि अपनी एक्सटेंडेड फैमिली मानते हैं। यह सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि बातचीत के दौरान भी वो बार-बार यही बताते हैं।’
12 बजे मुझे किसी का मैसेज आए या न आए, अमिताभ का मेरे जन्मदिन पर जरूर आता है। यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, इंडस्ट्री के ज्यादातर व्यक्ति के साथ होता है। वो हर किसी के जन्मदिन पर 12 बजे विश करते हैं। उनका यह पर्सनल टच वाकई कमाल का है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *