जिले के नगरीय क्षेत्रों में चलेगा 10 दिवसीय स्वच्छता की दीपावली अभियान

Spread the love

नीमच । (AP NEWS EXPRESS)
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा गुगल मीट से नगरीय निकायों में 10 दिन स्वच्छता की दीवाली विशेष सफाई अभियान चलाने के संबंध में सभी सीएमओ की बैठक ली गई।
बैठक में सभी सीएमओ को सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करने विशेष रूप से बाजार में दुकानो के सामने अस्थाई अतिक्रमण हटाने,उनको व्यस्थित करने तथा नगरीय क्षेत्र की समस्त दुकानों के सामने डस्टबिन रखने का अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक नगरीय निकाय अपने-अपने निकाय के बाजारों में डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करें। सभी नगरीय निकाय आईईसी मद से अभियान के पोस्टर बेनर बना कर अभियान में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थानों को जोड़ने के निर्देश भी दिए ।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने इस विशेष सफाई अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्रो, कार्यालयों, संस्थानो के परिसरों, व्यवसायिक व बाजार क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों, पब्लिक ट्रासपोर्ट हब, मुख्यमार्ग, हाईवे, अभ्यारण और संरक्षित क्षेत्र, जलाशयों, नदि तालाबों, नाले के किनारे तटो, पर्यटन धार्मिक व अध्यात्मिक स्थलों, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों, कचरा प्रसंस्करण ईकाइयों की साफ सफाई कराने के भी निर्देश नगरी निकायों को दिए हैं
अभियान में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं संस्थाओं का पूरा सहयोग लेने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर जूर्माने संबंधित संदेश बोर्ड, वाल पेंटिंग आदि आईसी मद से कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी निकायों को स्कूलो, कॉलेजो, शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जावे। पालिथीन के रूप में कपड़े के झोलों का वितरण करने , अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व उपखण्ड नीमच/जावद/मनासा को अपने-अपने उपखण्ड की नगरीय निकायों में अभियान क की मानिटरिंग भी करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *