Damoh News: चोरों ने टुल्लू पंप लगाकर हजारों लीटर डीजल किया चोरी, पकड़ाया एक आरोपी

Spread the love

MP news दमोह।

दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर स्थित जबेरा थाना क्षेत्र के पुरनयाओ में ओम समृद्धि फिलिंग स्टेशन से चोरों ने हजारों लीटर डीजल चोरी कर लिया। यह घटना मंगलवार की दरमियानी रात को हुई, जब पेट्रोल पंप के कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे थे और चोरों ने लाखों रुपये का डीजल ट्रक में रखे टैंकर में भर लिया। बुधवार सुबह कर्मचारियों को इस बात की जानकारी लगी। पेट्रोल पंप मैनेजर राकेश जैन ने पुलिस में करीब 4000 लीटर डीजल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जबलपुर के नजदीक से ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चोरों ने डीजल टैंक का लॉक तोड़े बिना, उसमें पाइप डालकर टुल्लू पंप की मदद से पास खड़े आयशर ट्रक में रखे टैंकर को भर लिया। उन्होंने पेयजल कनेक्शन की बिजली का उपयोग कर पंप चलाया और वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब कर्मचारियों ने जमीन पर फैला डीजल देखा, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पंप मैनेजर राकेश जैन ने तुरंत जबेरा थाना पुलिस को सूचित किया।
जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कटनी जिले के मझगंवा के पास एक संदिग्ध ट्रक पकड़ा है, हालांकि चोर अभी भी फरार हैं। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है, लेकिन चेहरा काले कपड़े से ढका होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। एक दिन पहले आया टैंकर जानकारों का मानना है कि चोरों ने वारदात से पहले पेट्रोल पंप की रेकी की थी। चोरी के ठीक एक दिन पहले छह अक्टूबर को ही टैंक में नया डीजल भरा गया था। चोरों ने पूरी योजना बनाकर इस चोरी को अंजाम दिया। मैनेजर जैन ने बताया कि वाटर कूलर के लिए किए गए इलेक्ट्रिक कनेक्शन से चोरों ने टुल्लू पंप का कनेक्शन कर डीजल चुरा लिया। पंप मैनेजर ने सारी घटना पंप संचालक अनीश चौरसिया को बताई और जबेरा पुलिस को सूचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *