नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 17 सितंबर की मध्यरात्रि एवं 04 अक्टूबर को दोपहर में हुई मंदिर चोरियों का पर्दाफाश कर 01 विधि विरूद्ध बालक सहित 01 अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये चांदी के छत्र, चांदी के मुकुट, दानपेटी, नगदी, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी सहित कुल 1,20,000 रूपये का माल असबाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि कमलेश पिता भेरूलाल मोड़ निवासी इन्द्रानगर नीमच सिटी पुजारी मंशापूर्ण महादेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मन्दिर में रखी दान पेटी अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है। मन्दिर की दानपेटी को करीबन पिछले 05 माह से खोली नहीं थी जिसमें अनुमानित 15-20 हजार रुपये होंगे। रिपोर्ट पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 505 / 2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । इसी प्रकार पुजारी बालमुकुंद दास पिता तुलसीदास बैरागी निवासी कीर्ति नगर नीमच ने केंट थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लक्ष्मीनारायण मन्दिर नाईयों कि गली नीमच सिटी से अज्ञात चोर मूर्तियों को पहना रखे चांदी के मुकुट 03 व अलमारी में रखे 03 मुकूट , एक चांटी का छत्र कीमती लगभग 70 से 80 हजाल चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर थाना नीमचसिटी पर अपराध क्रमांक 506/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द
द्वारा की गई विवेचना में उक्त घटनाएँ नीमच सिटी निवासी विधि विरुद्ध बालक द्वारा किया जाना पाया गया। जिसे गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ करने पर जानकारी मिली कि चोरी का माल आरोपी महेन्द्र सोनी पिता देवीलाल सोनी निवासी इन्द्रानगर को बेचा गया है । पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी महेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के कब्जे से चोरी गे 02 चांदी के छत्र, 03 चांदी के मुकुट, 01 दान पेटी, नगदी 8000, एक्टिवा स्कूटी कीमती 45000 रूपये जप्त किये ।

