
नीमच।
भड़भड़िया फंटे पर आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में एक पुलिस जवान जवान की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरभड़िया फंटे पर आज सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें स्कॉर्पियो और मारुति स्विफ्ट कार की जोरदार भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में नीमच सिटी थाना क्षेत्र की जवासा चौकी पर पदस्थ राजाराम जाट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया । बताया जाता है कि मृतक पुलिस जवान राजाराम जाट पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम थालौड़ का निवासी है। जिसकी एक माह पूर्व ही शादी हुई थी।

