
धार। (अनिता मुकाती )
ठहरे हुए दरिया में मुझको रवानी चाहिए।
हो वतन पर जो फिदा वह जिंदगानी चाहिए ।
जिला पुलिस लाइन में विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर , स्थानीय विधायक नीना वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोडाने , जिला कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी की उपस्थिति में
वैदिक मंत्रोच्चार से थाने में उपयोग किए जाने वाले शस्त्रों का पूजन किया गया। यह परंपरा भारतीय संस्कृति में शौर्य और धर्म की रक्षा के प्रतीक के रूप में मानी जाती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों की देवताओं ने समय-समय पर महत्ता बताईं है। जिसका प्रमाण देवताओं के चित्रों में एक हाथ में शस्त्र तथा एक हाथ में शास्त्र से मिलता है।

