कुकड़ेश्वर। (प्रकाश एस जैन)
नगर में विजयदशमी के अवसर पर भावसार समाज द्वारा चल समारोह भावसार मंदिर से समाज जनों की उपस्थित में बैंड व ढोल धमाके के साथ निकला । भगवान राम, लक्ष्मण हनुमान की झांकी के साथ चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकला जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। चल समारोह दशहरा मैदान खेल मैदान पहुंचा। विद्युत सज्जा से जगमगा रहे दशहरा मैदान में रंगारंग आतिशबाजी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों ने 31 फीट ऊंचे रावण के पुतले का पूजा अर्चना और आरती की उसके बाद राम, लक्ष्मण ने रावण का दहन किया। चल समारोह में हनुमान जी के स्वांग धारी आगे – आगे जय – जय सियाराम के जय कारे लगा रहे थे।

