नीमच । (AP NEWS EXPRESS)
ग्रुप केन्द्र, के.रि.पु.बल नीमच के मैन्स क्लब में सोमवार को स्टेशन स्तरीय हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप दत्ता, पुलिस महानिरीक्षक ,सी.टी.सी. नीमच ने की । हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्टेशन पर 14 – सितंबर 2025 से 29-सितंबर-2025 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया, जिसका सोमवार को समापन हुआ । हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में अधिकारियों की हिंदी डिक्टेशन प्रतियोगिता एवं अन्य कार्मिकों के लिए हिंदी व्यवहार प्रतियोगिता, हिंदी कार्यशाला, हिंदी टिप्पणी , आलेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी टंकण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त 84 कार्मिकों को सराहना स्वरूप मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप दत्ता ने गोविन्द मोहन, भा.प्र.से. केन्द्रीय गृह सचिव द्वारा जारी अपील एवं जी.पी. सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, केरिपुबल का राजभाषा संदेश पढ़ कर सुनाते हुए अधिक से अधिक कार्यालयिन काम-काज हिंदी में करने के अपील की। उन्होने हिंदी दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम स्टेशन स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें सुरेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र नीमच, प्रमोद कुमार साहु, कमाण्डेंन्ट, ग्रुप केंद्र नीमच, सहित कैम्पस स्थित के.रि.पु.बल के सभी संस्थानों के राजपत्रित अधिकारी एवं सभी विजेता अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे। जी. दिनेश, द्वितीय कमान अधिकारी, ग्रुप केन्द्र ने आभार व्यक्त किया।

